Header Ads

ट्रेन से कटा किशोर, ट्रैक जाम होने से 1 घंटे बाधित रहा परिचालन ..

दैनिक कार्य कर अपने घर लौटने की जल्दी में डुमरांव स्टेशन आए यात्रियों को ट्रेन के परिचालन बाधित रहने से निराशा हाथ लगी. वहीं ट्रैक क्लियर नहीं होने से यात्रियों का सब्र का बांध टूटने लगा तथा वे लोग पैनल में जुटकर ट्रेन को जल्दी खोलने के लिए स्टेशन मास्टर पर दबाव बनाने लगे


  • आरा बक्सर रेलखंड पर हुआ हादसा
  • 14 15 साल के किशोर का है शव


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पू.म.रेे बक्सर-आरा रेलखंड के डुमरांव-टुड़ीगंज स्टेशन के बीच एक अज्ञात किशोर के किसी ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई. ट्रैक पर मृत किशोर के शव पड़े होने से डाउन ट्रैक में ट्रेनों की रफ्तार थम गई.  जिसके चलते डाउन लाइन में परिचालन लगभग एक घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. यह घटना पोल संख्या 640/30-28 के बीच विविगीरी हाल्ट से लगभग 1 किलोमीटर पश्चिम की है. मृतक की उम्र स्टेशन मास्टर से प्राप्त मेमो के आधार पर लगभग 14-15 साल है.
          डाउन ट्रैक जाम रहने से 12791 डाउन सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस डुमरांव स्टेशन पर 18:52 से 20:03 तक खड़ी रही. वहीं, 63226/518 डाउन वाराणसी-पटना मेमू पैसेंजर बरुना स्टेशन पर खड़ी रही. जबकि 13484 डाउन फरक्का एक्सप्रेस बक्सर तथा 12334 विभूति एक्सप्रेस चौसा स्टेशनों पर खड़ी रही. जिसके चलते दैनिक यात्रियों सहित आम यात्रियों को इस गर्मी तथा उमस भरे मौसम में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री अपनी प्यास बुझाने के लिए प्लेटफॉर्म पर दौड़ लगाते दिखे. वहीं, यात्रियों को डुमरांव स्टेशन पर शीतल पेयजल की कमी खली तथा वो इसके लिए रेलवे की व्यवस्था को कोसते नजर आए.
        दैनिक कार्य कर अपने घर लौटने की जल्दी में डुमरांव स्टेशन आए यात्रियों को ट्रेन के परिचालन बाधित रहने से निराशा हाथ लगी. वहीं ट्रैक क्लियर नहीं होने से यात्रियों का सब्र का बांध टूटने लगा तथा वे लोग पैनल में जुटकर ट्रेन को जल्दी खोलने के लिए स्टेशन मास्टर पर दबाव बनाने लगे, जिसकी सूचना पर रेल यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह तथा जीआरपी पोस्ट प्रभारी डुमरांव सुनील कुमार सिंह पैनल रूम पहुंचकर यात्रियों को समझाया-बुझाया. ट्रैक क्लियर होने के बाद सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई.

- रोहित ओझा









No comments