Header Ads

निजी जमीन को बताया आम रास्ता तो फूटा लोगों का गुस्सा ..

सभी लोग इस बात से आक्रोशित थे, कि गलत तरीके से भू-मापी के दौरान निजी जमीनों को सिवाना बताकर उस पर रास्ता बना दिया गया है. जबकि, सिवाना की जमीन को शून्य बताया जा रहा है

- सारीमपुर तथा अर्जुनपुर के मध्य  बने रास्ते को लेकर है विवाद.

- अंचल कार्यालय पहुंचे लोगों को अंचलाधिकारी ने दिया आश्वासन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अंचल के सारीमपुर के निवासी बुधवार को अंचलाधिकारी कार्यालय पहुँच गए तथा अंचलाधिकारी का घेराव किया. दरअसल, वे सभी लोग इस बात से आक्रोशित थे, कि गलत तरीके से भू-मापी के दौरान निजी जमीनों को सिवाना बताकर उस पर रास्ता बना दिया गया है. जबकि, सिवाना की जमीन को शून्य बताया जा रहा है.

बता दें कि दो गाँवों के मध्य में सीमा पर 6.6 फ़ीट चौड़ाई की जमीन दोनों गाँवों को विभाजित करती है. जिसे आम बोलचाल की भाषा में सिवाना कहा जाता है. सारीमपुर तथा अर्जुनपुर के मध्य इसी भू भाग पर आम रास्ता बनाया जाना था. लेकिन गलत तरीके से भू मापी करने के कारण इस जमीन के बदले निजी जमीन पर रास्ता बना दिया गया. हालांकि, ग्रामीणों ने तब भी विरोध इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि इसकी पूर्ति वह सिवाना की जमीन से कर लेंगे. लेकिन अब उस जमीन को ही गायब बताया जा रहा है. वहीं, निजी जमीन को सिवाना बताया जा रहा है.

 ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ऐसा अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है. ऐसे में अंचलाधिकारी को स्वयं वहां पहुंचकर इस विवाद का हल निकालना होगा. बाद में अंचलाधिकारी द्वारा स्वयं पहुंचकर स्थल जांच कराने का आश्वासन देने पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. अंचलाधिकारी ने बताया कि वह शीघ्र ही स्वयं तथा प्रमंडल एवं भू-अर्जन के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर मापी करवाएंगे.









No comments