Header Ads

यह कैसा प्यार? आशिक के साथ मिल पति की हत्या कराने वाली पत्नी समेत पांच गिरफ्तार ..

पिता मो. शमशाद ने बेटे की लाश मिलने के बाद पुत्रवधु के चरित्र पर संदेह जताया था, जिसके बाद मृतक की पत्नी से पूछताछ की जाने लगी तो धीरे-धीरे कर सारे राज खुलते गए. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. 
प्रतीकात्मक तस्वीर

- औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर की है घटना.
- 24 घंटे में पुलिस ने किया मामले का उद्भेदन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर गांव में हत्या के मामले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही सुलझा लिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी समेत सहित पाँच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि, मृतक की पत्नी गुड़िया का सारीमपुर के रहने वाले इमरान नामक युवक के साथ अवैध संबंध था. दोनों एक दूसरे से बातचीत किया करते थे. जिसके लिए इमरान ने गुड़िया को मोबाइल फोन भी दे रखा था. इसी बीच किसी दिन गुड़िया के पति शौकत को यह जानकारी हो हो गई थी. जिसके बाद उसने गुड़िया को समझाया-बुझाया था. 

बताया जा रहा है कि, गुड़िया अपने पति को अपनी राह का रोड़ा मान चुकी थी तथा इसी बात को लेकर उसने अपने प्रेमी के साथ अपने पति की हत्या की योजना बनाई. उन्होंने बताया कि, रविवार की शाम तकरीबन 6:30 बजे इमरान शौकत के पास पहुंचा तथा किसी बहाने से बुलाकर उसे घर से ले गया. बाद में शाम तकरीबन 7:00 बजे उसने उसकी हत्या कर दी तथा शव को बांध के किनारे ही फेंक दिया.

इस हत्या में उसके साथ सहयोग करने वाले लोगों में सारीमपुर के ही रहने वाले बाबर खान, तबरेज खान, परवेज खान है. जिन्होंने शौकत को पकड़ा तथा इमरान ने चाकू से शौकत का गला रेत दिया हत्या की. इस वारदात को अंजाम देने के बाद उन्होंने शव को बांध के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि, मृतक के पिता मो. शमशाद ने बेटे की लाश मिलने के बाद पुत्रवधु के चरित्र पर संदेह जताया था, जिसके बाद मृतक की पत्नी से पूछताछ की जाने लगी तो धीरे-धीरे कर सारे राज खुलते गए. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया. यही नहीं जो मोबाइल फोन गुड़िया के प्रेमी इमरान ने उसे दिया था पुलिस ने वह भी बरामद करने में सफलता पाई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि, सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें जेल भेज दिया गया. हत्या की इस वारदात के बाद इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोग रिश्तो को तार-तार करने वाली इस घटना से मर्माहत हैं तथा उनके जेहन में बस एक ही सवाल है .. यह कैसा प्यार?



















No comments