Header Ads

अनारक्षित वर्ग के साथ हुए अन्याय को लेकर जविपा देगी धरना ..

पिछड़ों अति पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की गहरी साजिश की जा रही है. आयोग ने 63वीं संयुक्त परीक्षा की मेधा सूची बनाने में गहरी करते हुए आरक्षित वर्ग का कट ऑफ अनारक्षित वर्ग के कटऑफ से ज्यादा कर दिया है.


- 63वीं संयुक्त परीक्षा की मेघा सूची में हुई है गड़बड़ी.
- कट ऑफ मार्क को अनारक्षित वर्ग से कर दिया ज्यादा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, केंद्र और राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा के परिणाम से यह साबित हो गया कि, पिछड़ों अति पिछड़ों को मिल रहे आरक्षण को समाप्त करने की गहरी साजिश की जा रही है. आयोग ने 63वीं संयुक्त परीक्षा की मेधा सूची बनाने में गहरी करते हुए आरक्षित वर्ग का कट ऑफ अनारक्षित वर्ग के कटऑफ से ज्यादा कर दिया है.

यह अनारक्षित वर्ग के साथ घोर अन्याय है. यह कारनामा राज्य सरकार के निर्देश पर आयोग द्वारा किया गया है. ऐसे में जनतांत्रिक विकास पार्टी इस साजिश को बेनकाब और विफल करने के लिए आगामी 27 नवंबर को बक्सर समेत राज्य के सभी जिलों के मुख्यालयों पर धरना और प्रदर्शन करेगी.



















No comments