दवा दुकानदारों की राज्यव्यापी हड़ताल समाप्त ..
बताया कि, उनकी हड़ताल समाप्त हो गई है तथा उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी, कल से खुल जाएंगी सभी दुकानें.
- पहले दिन की हड़ताल से बक्सर में रोगियों को हुई खासी परेशानी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: तीन सूत्री मांगों को लेकर दवा दुकानदारों की हड़ताल पहलेे ही समाप्त हो गई है. दरअसल, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार से हुई वार्ता के बाद उनके द्वारा सभी सात सूत्री मांगों पर विचार करने तथा शीघ्र ही उन मांगों के पक्ष में उचित निर्णय लेने की बात कहे जाने पर यह हड़ताल वापस ली गई है.
इस बाबत जानकारी देते हुए बिहार स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परमान कुमार तथा सचिव अमरेंद्र कुमार ने मीडिया के समक्ष बताया कि, उनकी हड़ताल समाप्त हो गई है तथा उम्मीद है कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए उन्हें शीघ्र पूरा करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.
उधर, पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत की गई हड़ताल के दौरान बक्सर में सभी दवा दुकानों को बंद रखा गया था. जिससे कि, रोगियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, अब दुकाने नियमित रूप से खुल जाएंगी.
Post a Comment