Header Ads

गुजरात से कमा कर लौटे व्यक्ति का संदेहास्पद परिस्थितियों में मिला शव ..

मौके पर पहुंची पुलिस के जांच में यह ज्ञात हुआ है कि मृतक गुजरात में नौकरी करते थे तथा वहां से बुधवार को बक्सर लौटे थे. जिसके बाद उनका शव इस हालत में बरामद किया गया है.

- सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले सुभाष राय के रूप में हुई है पहचान
- बुधवार को पहुंचे थे सूरत से बक्सर, परिजनों से की थी अंतिम बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच-84 के छोटका ढकाइच गांव के समीप लावारिस हालत में एक शव बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि, मृतक के सिर पर चोट के निशान बने हुए हैं वहीं, समीप में एक लोहे का रॉड भी फेंका हुआ है. ऐसे में माना जा रहा है कि, लोहे के रॉड के प्रहार से उसकी हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस के जांच में यह ज्ञात हुआ है कि मृतक गुजरात में नौकरी करते थे तथा वहां से बुधवार को बक्सर लौटे थे. जिसके बाद उनका शव इस हालत में बरामद किया गया है.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह राहगीरों द्वारा एनएच-84 के छोटका ढकाइच गांव के समीप लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा गया जिसके बाद उसकी सूचना कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा उसके पॉकेट से बरामद आधार कार्ड से ज्ञात हुआ कि, वह सिमरी थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के रहने वाले सुभाष राय हैं जो गुजरात के सूरत में नौकरी करते थे, जहां से वह बुधवार की रात बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से परिजनों से बात की. बाद में वह कैसे घटनास्थल पर पहुंचे और कैसे उनकी मौत हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं हो पाई है.

मामले में थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों के संदर्भ में विशेष जानकारी मिल पाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पास से केवल उसका पर्स मिला है. उसका मोबाइल तथा उसका सामान एवं नगद पैसे उसके पास नहीं थे.


















No comments