Header Ads

कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत ..

कांस्य पदक प्राप्त कर बक्सर लौटे मूक-बधिर खिलाड़ी कृष्णाकांत का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. जैसे ही बाबा सर पहुंचे उनके चाहने वालों ने फूल मालाओं से उन्हें याद दिया पश्चात जमकर नारेबाजी भी की गई.

- नगर के तुरहा टोली के रहने वाले हैं खिलाड़ी, गाजे-बाजे के साथ किया नगर भ्रमण.
- केरल के कोझीकोड के 27 से 31 दिसम्बर को आयोजित हुआ था कार्यक्रम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केरल के कोझीकोड में पिछले माह की 27 से 31 तारीख तक आयोजित सातवीं राष्ट्रीय जूनियर सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर बक्सर लौटे मूक-बधिर खिलाड़ी कृष्णाकांत का स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया. जैसे ही बाबा सर पहुंचे उनके चाहने वालों ने फूल मालाओं से उन्हें याद दिया पश्चात जमकर नारेबाजी भी की गई.

नगर के महावीर स्थान तुरहा टोली के रहने वाले भीम प्रसाद तुरहा के पुत्र कृष्णा कांत ने विभिन्न कुश्ती प्रतियोगिताओं में कई पदक प्राप्त किए हैं. उसके साथ ही उन्होंने दौड़, फुटबॉल तथा गोला फेंक जैसे खेलों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.

उनका स्वागत करने वाले लोगों में कमल मल्होत्रा, दीना प्रसाद, शंभू प्रसाद, भरत प्रसाद, मोतीलाल कुमार, चंद्रशेखर, लालू कुमार मांझी, शंभू प्रसाद, मनु प्रसाद, मनोज, विशाल समेत कई लोगों ने खेल में जीत के बाद उनके बक्सर आगमन पर स्थानीय रेलवे स्टेशन से नगर थाना महावीर स्थान होते हुए तुरहा टोली नहर तक पैदल मार्च भी निकाला गया। इस दौरान गाजे-बाजे की भी व्यवस्था की गई थी.


















No comments