Header Ads

चिंगारी से लगी आग, गरीब का आशियाना हुआ राख़ ..

आग से हुई घटना की खबर रेडक्रास को हुई तो चेयरमैन डा. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहन-सहन के लिए उपयोग में आने वाली बर्तन साथ ठंड से बचाव वस्त्र के साथ नगद राशि दी गई. 

- चौसा कुशवाहा बाज़ार में हुई घटना.
- अनाज के साथ जली नगद राशि, रेडक्रॉस ने पहुंचाई मदद.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विगत मंगलवार की रात्रि चौसा कुशवाहा मुहल्ला में अचानक लगी आग से एक गरीब का आशियाना जला कर राख कर दिया. वहीं, उसमे रखे अनाज से भरे बोरिया व नगद राशि भी जलकर राख हो गई. ऐसे में बूढ़े किसान की खाने की भी लाले पड़ गए.

घटना रात्रि एक बजे की है, चौसा कुशवाहा मुहल्ला का रहने वाले वृद्ध गौरी सिंह व उनकी पत्नी अपने झोपड़ीनुमा घर में सोये थे. अचानक आग लग गई. जबतक चिल्लाकर लोगों को बटोरते तब तक उनकी झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी. हालांकि, लोग इकठ्ठा हुए, और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन झोपड़ी समेत रखे सब कुछ जलकर राख हो गया. इसकी सूचना सुबह समाजसेवी अभिमन्यु सिंह द्वारा अंचल पदाधिकारी नवलकांत को दी गई. जिसके बाद जांच के लिए कर्मचारी को भेजा गया. इस घटना में दोनों वृद्ध की जान बच गई. गौरी सिंह ने बताया की आग से झोपड़ी के साथ रखे पांच क्विंटल धान, व खाने के लिए रखे अनाज, वस्त्र के साथ खाद के लिए नगद तीन हजार रूपये भी जलकर राख हो गए. उन्होंने बताया कि घर की बाहर राख फेंकी गई थी. उसी में से निकली चिगारी से आग लग गई होगी. वहीं, राजस्व कर्मचारी ने बताया की सरकारी मदद के लिए अनुशंसा कर भेज दी गई है.

रेडक्रास सोसायटी ने अग्निपीड़ित को पहुंचायी मदद:

मंगलवार की रात अचानक आग लगने से वृद्ध किसान का सबकुछ जलकर राख हो गया. हालांकि, सरकारी मदद देर से पहुंचने की संभावना है. जन प्रतिनिधि भी उदासीन है. वहीं, आग से हुई घटना की खबर रेडक्रास को हुई तो चेयरमैन डा. आशुतोष कुमार के नेतृत्व में टीम तत्काल पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहन-सहन के लिए उपयोग में आने वाली बर्तन साथ ठंड से बचाव वस्त्र के साथ नगद राशि दी गई. इसमें सोसायटी के वाइस चेयरमैन डा. शशांक शेखर, डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल, डा. मनोज कुमार यादव, अखौरी पंकज सिन्हा आदि शामिल थे.















No comments