Header Ads

महावीरी झंडा के दौरान निकली भव्य शोभायात्रा, हवन के दौरान कोरोना संक्रमण को किया स्वाहा ..

कला प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी आकर्षक करतब दिखाए. इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा.

- जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा नगर.
- युवाओं ने दिखाए कई हैरतअंगेज करतब

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में मंगलवार महावीरी पूजा व महावीरी झंडा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान हवन, पूजन के बाद जुलूस निकालकर युवाओं द्वारा विभिन्न तरह के करतब भी दिखाए गए. इसके पूर्व नगर के पंचमुखी हनुमान मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों पर विशेष हवन पूजन का भी आयोजन किया गया जिसमें कोरोना संक्रमण को भगाए जाने की आहूतियां भी दी गई.

हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ महावीरी झंडा पूजन की शुरुआत की गई. विभिन्न हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा जो देर शाम तक बना रहा. इस दौरान हवन पूजन किया गया श्रद्धालुओं ने बताया कि हवन के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बजरंग बली से प्रार्थना की. दौरान पूरे नगर में जय श्री राम का नारा गूंजता रहा. पूजन के दौरान विभिन्न मंदिरों की आकर्षक सजावट भी की गई थी. स्टेशन रोड के अंबेडकर चौक स्थित महावीर मंदिर में  विधि-विधान से हवन पूजन करने के पश्चात  हनुमान जी की आरती की गई. मौके पर स्थानीय श्रद्धालु मौजूद रहे.

बता दें कि, महावीरी झंडा महोत्सव में पारंपरिक शस्त्रों के साथ करतब दिखाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है. अखाड़ा के साथ निकले सदस्य लाठी, डंडा, तलवार, भाला, गदका, बनइठी आदि के साथ अपना हैरतगंज करनामे दिखा रहे थे. खिलाड़ियों की कला को देख लोग दंग रह गए. वहीं कई खिलाड़ी मुग्दर की जोड़ी तौल अपने बाजुओं की ताकत का प्रदर्शन कर रहे थे. कला प्रदर्शन में युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी आकर्षक करतब दिखाए. इस दौरान जय हनुमान, जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा.

पूजा के दौरान श्रीचंद्र मंदिर से निकली शोभायात्रा ने मुनीम चौक सहित अन्य मार्गों से गुजरते हुए शहर का भ्रमण किया. हनुमान जी की शोभा यात्रा को देखने वाले दर्शनार्थियों व पूजा-अर्चना करने वाले लोगों की भीड़ सड़क के दोनों किनारे उमड़ी रहीं. नगर के जमुना चौक स्थित हनुमान मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी की देखरेख में विधि-विधान से हवन पूजन करने के बाद हनुमान जी की आरती की गई. तत्पश्चात वहां मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया. प्रसाद वितरण के बाद हनुमान जी की प्रतिमा के साथ जमुना चौक से झांकी निकाल कर शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण किया गया. 

इसके अतिरिक्त नगर के सभी मुहल्लों में लोगों ने महावीरी झंडा का पूजा कर सभी झंडों को श्रीराम मंदिर में लाकर इकट्ठा किया. इस दौरान लगा मेला आकर्षण का केंद्र बना था. मंगलवार को श्रीचंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा, उत्तरी ठठरी बाजार, नवयुवक संघ, ठठेरी बाजार, मल्लाह टोली, हनुमान फाटक, जई मुहल्ला, अमला टोली, बारी टोला, बालक दल, गोला बाजार, पुराना अखाड़ा ठठेरी बाजार, थाना रोड, अदालत गेट, पीपी रोड, ताड़का नाला, रामरेखा घाट, तुरहा टोली, बड़ी बाजार, सिविल लाइन हॉस्पीटल रोड, हनुमान नगर, सोहनीपट्टी, चरित्रवन, कोइरपुरवा, गजाधर गंज एवं सारिमपुर अखाड़ा से महावीरी रथ व शोभायात्रा निकाली गयी.

सुरक्षा के किए गए थे  पुख्ता इंतजाम: 

महावीरी पूजा को लेकर नगर में पुलिस बल की भी पर्याप्त व्यवस्था रही. नगर में निकाले गए जूलूस पर भी पुलिस की खास नजर थी. प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान काफी सजग दिखे. चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस जवान तैनात रहें. ताकि, जुलूस के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो.




















No comments