Header Ads

कोरोना को लेकर कराई गई बंदी समझ से परे : जविपा

एहतियात के तौर पर सूबे के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जबकि, बचाव के लिए ना तो प्रदेश का कोई अस्पताल तैयार है और ना ही प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर हो रही है.

- कहा, सरकार को करना चाहिए अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त
- जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, व्यवस्थाओं को सुधारने की कही बात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जनतांत्रिक विकास पार्टी के तकनीकी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर रवि प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि, राज्य सरकार द्वारा सरकारी व निजी स्कूल तथा कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला समझ से परे है. उन्होंने बताया है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह फैसला दहशत फैलाने वाला है. एहतियात के तौर पर सूबे के सभी महत्वपूर्ण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है. जबकि, बचाव के लिए ना तो प्रदेश का कोई अस्पताल तैयार है और ना ही प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की स्कैनिंग रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर हो रही है.

उन्होंने कहा कि, कोरोना से बचने के लिए सबसे पहला कदम उठाते हुए अस्पतालों में इसकी व्यवस्था करनी थी लेकिन, अभी तक जिले में कोई व्यवस्था नहीं है. रवि प्रकाश ने कहा कि, कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सैनिटाइजर नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में बिना किसी व्यवस्था के पूरे प्रदेश में बंदी करा देना अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा कदम है. उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग करने के साथ-साथ रेलवे स्टेशन तथा बस अड्डों पर बाहर से आने वाले यात्रियों के स्कैनिंग करने की मांग की है.



















No comments