Buxar Top News: उफ्फ़ ! अब न्यायपालिका पर से उठा लोगों का भरोसा, सड़क पर उतरे आमजन तो न्यायाधीश के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा ..
संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि जब तक एडीजे षष्टम का ट्रांसफर नहीं किया जाता, उनके कोर्ट का बहिष्कार किया जाता रहेगा.
- अधिवक्ताओं ने जमकर की नारेबाजी, न्यायालय परिसर के अंदर अफरा तफरी का माहौल.
- न्यायाधीश के विरुद्ध कारवाई करने की मांग.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एडीजे षष्टम के न्यायालय द्वारा शहर के अधिवक्ता स्व. प्रेम प्रकाश हत्याकांड में सभी आरोपियों के बरी किए जाने के बाद जहां आम जनमानस का आक्रोश फूट पड़ा वह है अधिवक्ता भी सड़क पर उतर गए. अदालती फैसले के विरुद्ध रविवार को शहर के बुद्धिजीवियों और स्वयंसेवी संगठनों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया वहीं है सोमवार को अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया. आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एडीजे षष्टम के इजलास में घुसकर हंगामा किया. तत्पश्चात वकीलों ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के बाद जिला अधिवक्ता संघ के निर्णय से अवगत कराते हुए संघ के महासचिव गणेश ठाकुर ने बताया कि जब तक एडीजे षष्टम का ट्रांसफर नहीं किया जाता, उनके कोर्ट का बहिष्कार किया जाता रहेगा साथ ही साथ सोमवार और मंगलवार को जिला जज की अदालत का भी बहिष्कार किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं के इस प्रदर्शन के दौरान बक्सर, आरा तथा डुमराँव के अधिवक्ताओं ने भी अपना समर्थन दिया.
Post a Comment