Buxar Top News: चलती रही ट्रेन, शव के साथ सोए रहे यात्री, तय किया सैकड़ों किलोमीटर का सफर !
कानपुर के पास उन्होंने तथा उनके मित्र दीपक ने शराब पी तथा फिर सोने चले गए.
- दोस्त की बेटी की शादी में शामिल होने पूर्वा एक्सप्रेस से कोलकाता जा रहा था मृतक.
- कानपुर में पी शराब बक्सर के पूर्व साथी ने पाया मृत.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस में दिल्ली से हावड़ा जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. साथ यात्रा कर रहे यात्रियों का मानना है कि रविवार की रात में ही उक्त यात्री की मौत हो गई थी. गाड़ी जब बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंची तो साथ यात्रा कर रहे यात्री की शिकायत पर रेलवे थानाध्यक्ष कमलेश राय सदलबल पहुंचे तथा ट्रेन से मृत व्यक्ति के शव को उतारा एवं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मामले में सहयात्री अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मृतक दीपक कुमार मुखर्जी (55 वर्ष) दिल्ली में टैक्सी चालक हैं तथा उनके अच्छे मित्रों में से एक हैं. हावड़ा में दीपक के किसी मित्र के बेटी की शादी में शामिल होने के लिए वे दोनों पूर्वा एक्सप्रेस से जा रहे थे. दोनों का रिजर्वेशन गाड़ी की कोच संख्या S-3 में था. उन्होंने बताया कि कानपुर के पास उन्होंने तथा उनके मित्र दीपक ने शराब पी तथा फिर सोने चले गए. सुबह बक्सर रेलवे स्टेशन से कुछ पहले जब उनकी नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दीपक कुमार मुखर्जी अचेतावस्था में हैं नब्ज टटोलने पर मालूम चला कि अब वे इस दुनिया में नहीं रहे, जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना बक्सर जीआरपी तथा परिजनों को दी. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन उनके शव को लेने के लिए शाम तक पटना आ जाएंगे जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक को ब्लड प्रेशर की शिकायत थी तथा वे दवाओं का सेवन भी करते थे हो सकता है कि शराब के सेवन वगैरह से उनकी मौत हो गई हो. बरहाल अगर यह मारा जाए के व्यक्ति की मृत्यु कानपुर में हो गई यात्रियों ने 429 किलोमीटर (जो कि कानपुर से बक्सर की दूरी है) का सफर शव के साथ तय किया.
Post a Comment