Buxar Top News: सड़क जाम कर प्रदर्शन करने के मामले में नामजदों समेत डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी..
हत्या मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है.
- ज्योति प्रकाश चौक पर लोगों ने जमकर मचाया था उत्पात.
- परिजनों द्वारा भी अभी तक नहीं दर्ज कराई गई है प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भभुअर गांव में गोली मारकर की गई रालोसपा नेता के भाई विक्रमा सिंह के हत्या मामले में मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक प्राथमिकी नहीं दर्ज कराई गई है. वहीं दूसरी तरफ हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा नगर के ज्योति प्रकाश चौक पर सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन करने तथा विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करते हुए यातायात को प्रभावित करने के आरोप में प्रशासन द्वारा ने 8 नामजद समेत 150 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सभी उपद्रवियों की तलाश की जा रही है.
Post a Comment