Buxar Top News: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष के आगमन को लेकर खरवार समाज की हुई बैठक ..
अध्यक्ष खरवार जनजाति सम्मान समारोह में आ रहें हैं जो खरवार जाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्या पर हस्तक्षेप करेंगे.
- 29 अप्रैल को होगा आगमन, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्या पर करेंगे हस्तक्षेप.
- बैठक में बताया, सभी अंचलों में खरवार जाति का प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए जमा हो रहा है आवेदन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को जिला रामनारायण खरवार कल्याण समिति के सभी पदाधिकारियो का बैठक जिलाध्यक्ष प्रिंस कुमार खरवार एवं जिला सचिव सोनू खरवार के नेतृत्व में की गयी जिसमें नन्द कुमार,अध्यक्ष- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के दिनांक 29/04/2018 के आगमन पर चर्चा की गयी सभी तैयारियों की रूप रेखा तय की गयी.
इस दौरान बताया गया कि अध्यक्ष खरवार जनजाति सम्मान समारोह में आ रहें हैं जो खरवार जाति के जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही समस्या पर हस्तक्षेप करेंगे. बैठक में बताया गया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में सभी अंचलों में खरवार जाति का आवेदन जमा हो रहा है, आशा है कि जिला पदाधिकारी के आदेश पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने लगेगा. बैठक में बताया गया कि नन्द कुमार साय ,अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग खरवार समाज पर हो रहे अत्याचार पर पुरजोर संज्ञान लेंगे. बैठक में उपस्थित लोगों में प्रदेश अध्यक्ष राजू खरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो0 चन्दन खरवार, प्रदेश सचिव राजेश खरवार, जिला उपाध्यक्ष रंजय खरवार, जिला मिडिया प्रभारी राहुल खरवार, कार्यकारिणी सदस्य आशीष खरवार,सदस्य विनोद खरवार, मुन्ना खरवार, सिमरी प्रखंड अध्यक्ष सुग्रीव खरवार, संतोष खरवार,अभिषेक खरवार आदि प्रमुख रहे.
Post a Comment