Buxar Top News: चार गुणा जुर्माना वसूले जाने पर आक्रोशित हुए ट्रक संचालक, एसडीएम ने कहा, विभागीय नियमों के अनुसार होगी करवाई ।
ट्रक मालिक इसलिए नाराज थे क्योंकि विभाग में जुर्माने की राशि ट्रक पर लदे बालू के 4 गुणा बताई इस तरह से प्रति ट्रक लगभग 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो जा रहा है.
- ओवरलोडिंग के विरुद्ध चले प्रशासनिक अभियान के तहत पकड़े गए थे ट्रक चालक
- तकरीबन 186 ट्रक मालिकों से वसूला जा रहा जुर्माना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा बारे मोड़ के पास ट्रक चालकों ने परिवहन तथा खनन विभाग की मनमानी के विरुद्ध रोष प्रकट किया. उनका आरोप था कि प्रशासन उनको ओवरलोडिंग का आरोप लगाकर प्रताड़ित कर रही है तथा उसे मनमाना जुर्माना वसूल रही है. दरअसल ट्रक मालिक इसलिए नाराज थे क्योंकि विभाग में जुर्माने की राशि ट्रक पर लदे बालू के 4 गुणा बताई. इस तरह से प्रति ट्रक लगभग 1 लाख रुपए तक का जुर्माना हो जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ ट्रक चालकों का यह कहना था कि विभाग अलग-अलग लोगों से अलग अलग तरह का जुर्माना वसूल रहा है तथा नियमों का हवाला देकर लोगों को प्रताड़ित कर रहा है.
दूसरी तरफ प्रशासन ओवरलोड ट्रक चालकों के प्रति कोई नरमी बरतना नहीं दिखा रहा है. सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी जुर्माना वसूला जा रहा है वह विभागीय नियमों के अनुसार है तथा अवैध रूप से ओवरलोडेड ट्रकों के विरुद्ध कार्रवाई नियमित रूप से चलती रहेगी.
Post a Comment