Header Ads

Buxar Top News: नहीं रुक रही तस्करी: पुलिस को चकमा देकर निकल आयी कार, हुई दुर्घटनाग्रस्त तो बरामद हुई शराब ..



थाना क्षेत्र के बेचनपुरवा के समीप वह कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. हालांकि, तस्करों ने कार को रस्सी से बांधकर गड्ढे से निकलवाना भी चाहा. लेकिन वह सफल नहीं हो सके.

- राजपुर थाना क्षेत्र के बेचन पुरवा के समीप सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी कार
-  कार को गड्ढे से निकलवाने के फिराक में था चालक पुलिस को देख कर हुआ फरार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के पुलिस कप्तान चाहे लाख दावे करें लेकिन शराब तस्करी रोकने के लिए उनके द्वारा बनाई गई रणनीति सफल नहीं हो पा रही है. तस्कर विभिन्न मार्गो से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर ही जा रहे हैं. जिले में विभिन्न जगहों से बरामद हो रही शराब इस बात का पुख्ता प्रमाण है. ताजा मामले में  राजपुर थाना की पुलिस ने एक कार से 27 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. लेकिन तस्कर भागने में सफल रहा है. पुलिस ने कार को भी जब्त कर किया है. 
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश से देवल पुल के रास्ते  शराब लेकर एक लग्जरी कार बिहार की सीमा में प्रवेश कर गई थी जो बक्सर की तरफ आ रही थी. थाना क्षेत्र के बेचनपुरवा के समीप वह कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जा गिरी. हालांकि, तस्करों ने कार को रस्सी से बांधकर गड्ढे से निकलवाना भी चाहा. लेकिन वह सफल नहीं हो सके इसी बीच किसी ने राजपुर थाना पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर दिवा गश्ती दल को भेजा गया. पुलिस को देखते ही कार का चालक वहां से भाग निकला. बाद में जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो कार से 27 पेटियों में भरी तकरीबन 13 सौ बोतल शराब जप्त की गई थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं वाहन के नंबर के आधार पर वाहन मालिक का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

















No comments