Header Ads

Buxar Top News: बिहार में 325 अंचलाधिकारियों का हुआ तबादला, बदले बक्सर के पाँच अंचलाधिकारी ..



राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न जिलों से अंचलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. 

- बड़ी संख्या में प्रखंड विकास पदाधिकारियों के तबादले के बाद अंचलाधिकारियों का भी बड़ा फेरबदल.
- चौसा, इटाढ़ी, सिमरी, नावानगर और केसठ के अंचलाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना के द्वारा जारी अधिसूचना के तहत विभिन्न जिलों से अंचलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारियों के बड़ी संख्या में स्थानांतरण के बाद इस बार बड़ी संख्या में अंचलाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

जिले के केसठ के अंचलाधिकारी नलिनीकांत को भगवानपुर बेगूसराय का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. चौसा के अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह को प्रभारी अंचलाधिकारी भोरे, गोपालगंज भेजा गया है. इटाढ़ी के अंचलाधिकारी अंशु कुमार सिंह को अकोढ़ी गोला रोहतास का  प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. सिमरी के अंचलाधिकारी को मांझी सारण का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. नावानगर के अंचलाधिकारी को प्रभारी अंचलाधिकारी किशनपुर बनाकर भेजा गया है.

बदले गए अंचलाधिकारियों के  स्थान पर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले तथा वर्तमान में सुगौली, पूर्वी चंपारण में पदस्थापित अंचलाधिकारी बद्री प्रसाद गुप्ता को चौगाई का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. मूल रूप से झारखंड के रहने वाले नवल कांत जो वर्तमान में एकंगरसराय नालंदा में पदस्थापित थे उन्हें चौसा के प्रभारी अंचलाधिकारी का पदभार दिया गया है. मूल रूप से नालंदा के रहने वाले विकास कुमार जो कि अकोढ़ी गोला, रोहतास में अंचलाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं उन्हें ब्रह्मपुर अंचल का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले तथा वर्तमान में दावथ, रोहतास के अंचलाधिकारी के रूप में पदस्थापित आशीष कुमार को इटाढ़ी का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाकर भेजा गया है. वही मूल रूप से पटना के रहने वाले तथा वर्तमान में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, बंदोबस्त कार्यालय, भोजपुर में पदस्थापित राजशेखर कुमार को केसठ का प्रभारी अंचलाधिकारी बनाया गया है.

















No comments