Header Ads

Buxar Top News: परिवहन सुविधा केंद्र बनाए जाने के लिए हटाया गया अतिक्रमण ..



जिसके लिए अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे.

- पूर्व में ही दी गयी थी अतिक्रमण हटाने की सूचना.
- 300 वर्गफीट में बनेगा परिवहन  सुविधा केंद्र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर वाहनों के निबंधन तक की प्रक्रिया को और भी सरल तथा सर्व सुलभ बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा परिवहन संबंधित सुविधाओं को प्रदान करने के लिए परिवहन सुविधा केंद्र खोला जाना है. जिसके लिए नगर सिंडिकेट से लेकर जेकेटी लॉ कॉलेज तक नहर के किनारे की जमीन को चयनित किया गया है. सुविधा केंद्र निर्माण के प्रथम चरण में उक्त जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया. जिसके लिए अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार, नगर थानाध्यक्ष दयानंद सिंह सदलबल मौके पर पहुंचे तथा नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा नहर के किनारे करीब 300 वर्ग फीट पर बने अतिक्रमण को हटा दिया गया.

इस बाबत अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन सुविधा केंद्र के भवन को बनाए जाने के लिए पर्याप्त जगह यहां पर मौजूद है . जिसके लिए अतिक्रमण को हटाया जाना जरूरी था, इसलिए प्रशासन द्वारा पूर्व में यहां पर रहने वाले सभी लोगों को अतिक्रमण हटा लेने की बात कही गई थी. जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनका अतिक्रमण हटा दिया गया.

दूसरी तरफ अतिक्रमण हटाए जाने से कुछ लोग नाराज भी हो गए थे तथा सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की कोशिश करने लगे. जिन्हें प्रशासन द्वारा बाद में समझा बुझा कर मामले को शांत करा कर अतिक्रमण हटा दिया गया.

















No comments