Header Ads

Buxar Top News: वर्षा और तूफान के बीच परिवर्तन एक पहल ने की माँ गंगा आरती..



वर्षा और तूफान से मौसम ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे हो माँ गंगा की आरती? क्या घर में से माँ की आरती की जाए? फिर लगा मां भक्तों की परीक्षा ले रहीं हैं.

- वर्षा और तूफान के मौसम में माँ गंगा भक्तो की ले रही थी परीक्षा.

- नवयुवकों ने नहीं टूटने दिया क्रम भक्ति भाव से हुई गंगा आरती

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रत्येक रविवार शाम,माँ गंगा के नाम से "परिवर्तन एक पहल" ने साप्ताहिक "गंगा आरती"होती है. 6 वॉ रविवार कुछ खास रहा.

सामाजिक कार्यकर्ता राघव पांडेय ने बताया कि गायत्री घाट सुमेश्वर स्थान पर "माँ गंगा आरती" रविवार वर्षा और तूफान से मौसम ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि कैसे हो माँ गंगा की आरती? क्या घर में से माँ की आरती की जाए? फिर लगा मां भक्तों की परीक्षा ले रहीं हैं. तय हुआ घाट पर ही आरती होगी और फिर हुई भी. युवा शक्ति व माँ गंगा व अभिभावकों का आशीर्वाद ने साबित कर दिया कि आंधी हो या हो तूफान माता की आरती हर हालत में होती रहेगी और गंगा भक्तो ने तेज हवा के साथ साथ वर्षा तूफान सा उसी में छात्ता लेकर गंगा भक्तो ने आरती सम्पन्न की.आरती होते ही कुछ घंटो के लिए वर्षा बन्द भी हो गयी. आरती में भारी संख्या में माँ गंगा के भक्तों ने भाग लिया और माँ गंगे का आशीर्वाद लिया.

इस आयोजन को सफल बनाने उनके अतिरिक्त सत्यम पांडेय, निक्कू ओझा, विकास चौबे, सुनील चौबे, मोहन जी, मुन्ना पाण्डेय  समेत सभी श्रद्धालुओं की अहम भूमिका रही. 
इस आयोजन में अभिभावक व मार्गदर्शक श्री भगवान चौबे गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही.

















No comments