Header Ads

Buxar Top News: भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, जिलाधिकारी के निर्देश से बंद रहेंगे विद्यालय ..



उन्होंने अपने निर्देश में बताया है कि भारी वर्षा के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे. 

- भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने उठाया एहतियाती कदम.
- कक्षा 1 से लेकर 8 तक के निजी तथा सरकारी विद्यालयों को बंद रखने का दिया निर्देश.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में हो रही भारी वर्षा के  कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया  सुबह से शुरू हुई वर्षा  देर रात तक बंद नहीं हुई है. भारी वर्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों को सोमवार 30 जुलाई को बंद रखने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने अपने निर्देश में बताया है कि भारी वर्षा के कारण स्कूल जाने वाले छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सोमवार को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों के शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे. 

बताते चलें कि रविवार की सुबह से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जिले में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. साथ ही रेल ट्रैक समेत विभिन्न मार्गों पर भी अवरोध पैदा हुआ है.

















No comments