Header Ads

Buxar Top News: अनशनकारी छात्रों से मिले सदर विधायक, मांगों को बताया जायज, कॉलेज प्रबंधन से की मदद की पेशकश ..



उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाए. साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आश्वस्त किया कि विधायक के तौर पर उनसे किसी प्रकार कि आवश्यकता हो तो वे उस आवश्यकता को पूर्ण करते हुए छात्र हित में अपना योगदान अवश्य देंगे. 

- गुरुवार से अनशन पर बैठे हैं एमवी कॉलेज के छात्र
- महाविद्यालय प्रबंधन से किया आग्रह। मूलभूत सुविधाओं से नहीं किया जाए वंचित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: छात्रसंघ अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में अनशन पर बैठे छात्रों से शुक्रवार को सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने मुलाकात की.

सदर विधायक ने कहा जायज है छात्रों की मांगे:

 मौके पर पहुंचे विधायक ने छात्रों की मांगों को जायज बताते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधन जल्द से जल्द छात्रों की मांगों को पूरा करते हुए उनके अनशन को खत्म करवाएं. उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन को यह भी निर्देश दिया कि अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रखा जाए. साथ ही उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को आश्वस्त किया कि विधायक के तौर पर उनसे किसी प्रकार कि आवश्यकता हो तो वे उस आवश्यकता को पूर्ण करते हुए छात्र हित में अपना योगदान अवश्य देंगे. 


मौके पर विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरिशंकर त्रिवेदी, पप्पू पांडेय, अजय कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थे.

















No comments