Header Ads

Buxar Top News: ब्रह्मपुर में बंधक बनाकर 2 घंटे तक डकैतों ने मचाया तांडव आबरू बचाने के लिए छत से कूदी महिलाएं



अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर करीब दो घंटे तक तांडव मचाते रहे. डकैती डालने से पूर्व घर में रहे सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कवर कर घर में जमकर लूटपाट की. किसी के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. 

- नियंत्रण विहीन अपराधी पूरे जिले में मचा रहे हैं उत्पात.
- पुलिस ने कहा शीघ्र ही गिरफ्त में होंगे अपराधी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के बीच ब्रह्मपुर में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने  भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया  हथियार के बल पर वह तकरीबन 5 घंटे तक  लूटपाट  करते रहे घर के सदस्यों को उन्होंने हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया था जिसके बाद उन्होंने जमकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. 

आबरू बचाने के लिए छत से कूदी महिलाएं:

डकैती की वारदात के दौरान घर की तीन महिलाओं ने डकैतों से अपनी इज्जत बचाने को लेकर घर के छत से कूद गयीं. हालांकि इसमें किसी को ज्यादा चोट नहीं आयी है. महिलाओं ने बताया कि वारदात को अंजाम दे रहे डकैत करीब 20-25 वर्ष के  रहे होंगे. सबों ने अपने चेहरे को ढक रखा था. डकैत बारी-बारी से घर के सभी  सामान देख रहे थे. हालांकि, इस मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि  अपराधियों ने कितने की डकैती की है.

शराब बेचने का आरोप लगा घर में घुसे थे डकैत:

घटना की रात ब्रह्मपुर में किराये के एक मकान में रह रहे तीन परिवार के लोगों के लिए काफी डरावानी साबित हुई. दिन भर सब्जी बेचकर थका-हारा परिवार गहरी नींद सो रहा था तभी हथियार बंद अपराधी विजय साह के दरवाजे पर पहुंचे और उनके किरायेदारों को दरवाजे खोलने के लिए अपने को पुलिस बताते हुए चिल्लाने लगे कि तुम लोग शराब बचते हो जल्दी दरवाजा खोलों घर की तलाशी लेनी है.

लूट लिए हजारों के बर्तन एवं नगदी:

घर के अंदर रहे लोग पुलिस की बात सुनकर दरबाजे को खोल दिये. दरबाजा खुलते ही बाहर खड़े अपराधी घर के अंदर प्रवेश कर करीब दो घंटे तक तांडव मचाते रहे. डकैती डालने से पूर्व घर में रहे सभी सदस्यों को हथियार के बल पर कवर कर घर में जमकर लूटपाट की. किसी के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकियां दे रहे थे. इस भीषण डकैती में मुलगन पासवान की पत्नी जानकी देवी के आभूषण, बरतन, कीमती कपड़े व नकद 60 हजार रुपये की लूट कर ली. इसी तरह करीम पासवान की पत्नी से तीन हजार नकदी घर में रहे मदन तुरहा के बरतन और 10 हजार नकदी लूट लिये. घटना के बाद घर में रही तीनों महिलाओं को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ितों ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी.

घटना के बाद इलाके में भय का माहौल:

बाद में मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से घटना की पूरी जानकारी ली. घटना से चौरास्ता के लोग काफी भयभीत हैं. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस की गश्त नहीं रहती है.अपराधियों को पुलिस का भय नहीं है. आये दिन क्षेत्र में अपराधियों की चहलकदमी होती है.

मामले में थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि ने बताया कि पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही पूरी घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा.

















No comments