Header Ads

Buxar Top News: खून के रिश्ते ने किया रिश्तों का खून, दादी को गाली देने से मना किया तो भतीजे ने मारा चाचा को चाकू ..



गुरुवार की सुबह जब भरत चौबे अपने कोचिंग में बच्चों का क्लास ले रहे थे उसी वक्त आरोपित मौके पर आ पहुंचा एवं मारपीट करने लगा. आरोपित ने भरत चौबे पर चाकू से हमला कर दिया.

- औद्योगिक थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला.
- बिहार एवं केंद्र सरकार से जख्मी भरत चौबे को मिले हैं कई पुरस्कार.
- शिक्षा के क्षेत्र  में बिहार सरकार से मिल चुका है कई अवार्ड.

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: औद्योगिक थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को चाकू मार दिया. जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है. घटना की एफआईआर औद्योगिक थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस आरोपित के गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भरत चौबे सोनवर्षा गांव में कोचिंग चलाते हैं. बुधवार की शाम उनकी मां के साथ भतीजा अविनाश चौबे गाली गलौज कर रहा था. गाली गलौज करने से मना करने पर आरोपित ने जान से मारने की धमकी भी दिया. गुरुवार की सुबह जब भरत चौबे अपने कोचिंग में बच्चों का क्लास ले रहे थे उसी वक्त आरोपित मौके पर आ पहुंचा एवं मारपीट करने लगा. आरोपित ने भरत चौबे पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू लगने से भरत चौबे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख्मी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घटना की एफआईआर औद्योगिक थाना में दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है एवं आरोपित को गिरफ्तार करने मे जुटी हुई है.
घायल श्री चौबे को शिक्षा के क्षेत्र में कई अवार्ड मिल चुका है. भरत चौबे शिक्षा के क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं. भरत चौबे को बिहार सरकार द्वारा कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. वही केंद्र सरकार द्वारा भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर सम्मानित किया जा चुका है.

















No comments