Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: कॉलेज प्रशासन से कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे छात्र, बिगड़ी तबीयत ..



मौसम की बेरुखी ने छात्रों पर जमकर कहर ढाया. दिनभर उमस भरी गर्मी में बैठे छात्रों की स्थिति रात को खराब हो गई  दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा  भेजी गई एंबुलेंस में  उन्हें बैठकर अस्पताल जाने की बात की जाने लगी. 

- अपनी कई मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं छात्र.
- मौसम के कड़े रुख की चपेट में आकर बिगड़ी तबीयत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर: कॉलेज प्रशासन छात्रों के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रहा है छात्र हित की बहुत सारी मांगे अब तक अपूर्ण है यह कहना है  नगर के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय एमवी कॉलेज के छात्र संघ  अध्यक्ष रवि कुमार का  वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध इस कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष रवि कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार से छात्र अनश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए. छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि महाविद्यालय प्रशासन को विभिन्न मांगों को लेकर अब तक करीब बीस से ज्यादा मांग पत्र सौंपे गए. जिसमें शैक्षणिक से लगायत कॉलेज की अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की गई. लेकिन कॉलेज प्रशासन के कानों पर आज तक जूं नहीं रेंगी.इसी को लेकर छात्रसंघ ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया और भूख हड़ताल पर बैठ गए. 

वहीं दूसरी तरफ  मौसम की बेरुखी ने छात्रों पर जमकर कहर ढाया. दिनभर उमस भरी गर्मी में बैठे छात्रों की स्थिति रात को खराब हो गई  दूसरी तरफ प्रशासन द्वारा  भेजी गई एंबुलेंस में  उन्हें बैठकर अस्पताल जाने की बात की जाने लगी. लेकिन छात्र मौके पर ही चिकित्सकीय सुविधाएं दिलवाने की बात कर रहे थे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मांगे पूरी होने तक वह अनशन से नहीं हटेंगे.

 मौके पर छात्रसंघ सचिव बिटटू यादव, कोषाध्यक्ष पीयूष यादव, छात्र प्रतिनिधि विश्वकर्मा यादव, छात्र प्रतिनिधि पीयूष कुमार, विवेक केशरी, सरफराज, सादाब, मनोज यादव, अनु सिंह, नीतेश सिंह, लालू यादव, सुमन कुमार, राहुल यादव, मुरारी मिश्रा, तनवीर आलम, रामजीत गोंड़, राजेश यादव, सतीश यादव, पंकज यादव आदि मौजूद थे।

















No comments