Header Ads

Buxar Top News: हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा बक्सर, शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब



रविवार को हुई भारी वर्षा के कारण घाट पर जाने वाले मार्ग पर नाली का पानी निकल कर बह रहा था लेकिन कांवरियों के पास उस रास्ते के अतिरिक्त कोई विकल्प भी नहीं था मजबूरन वे सभी गंदे पानी के बीच से होकर गुजर रहे थे.
भगवान भोले शंकर का पूजन करते श्री नाथ बाबा
- अहले सुबह से जारी है भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक.

-  रामरेखा घाट पर गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर है शिवभक्त.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सावन की पहली सोमवारी को नगर के रामरेखा गंगा घाट व श्रीनाथ बाबा गंगा घाट समेत कई गंगा घाटो पर श्रद्धालुओ के द्वारा गंगा स्नान के पश्चात् पवित्र गंगाजल को भर जयकारे लगाते हुए विभिन्न शिवालयो में आस्था के साथ जलाभिषेक किया गया. बक्सर स्थित श्री रामेश्वरनाथ मंदिर, श्रीनाथ मंदिर, पतालेश्वर नाथ मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालु महिला पुरुष पहुंचकर जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं द्वारा बेल पत्र, दूध समेत कई तरह के समाग्रियो को चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ को प्रसन्न किया.
नाथ बाबा मंदिर में स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग

सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. श्रद्धालु और कांवरियों के द्वारा मिनी काशी ब्रहम्पुर स्थित बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर में पहुंचकर जलाभिषेक किया. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो तक में स्थापित शिव मंदिरो में श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही. श्रद्धालु श्रद्धाभाव के साथ बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया. प्रशासनिक व्यवस्था मुस्तैद नजर आई. जगह जगह सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस की तैनाती की गई थी. पहली सोमवारी के अवसर पर ब्रहम्पुर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तो ने बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया. इस दरम्यान प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. इस कारण सोमवारी की पूजा शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.

रात 2 बजे ही पूजा के लिए बाबा का दरवाजा खोल दिया गया. उसी समय से शुरू हुई पूजा अर्चना देर अभी भी जारी है. बड़ी संख्या में कावरियां बक्सर से गंगा जल लेकर बाबा का जलाभिषेक करने पहुंचे. हज़ारों श्रद्धालु भक्तो ने बोल बम के नारो के साथ दूध, गंगा जल, बेलपत्र,फूल और माला से बाबा का पूजन- अर्चन किया.
रामरेखा घाट रोड


दूसरी तरफ विश्व प्रसिद्ध रामरेखा घाट पर नगर परिषद द्वारा व्यापक साफ सफाई की व्यवस्था ना होने के कारण शिवभक्त गंदगी के बीच से होकर गुजरने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार को हुई भारी वर्षा के कारंत घाट पर जाने वाले मार्ग पर नाली का पानी निकल कर बह रहा था लेकिन कांवरियों के पास उस रास्ते के अतिरिक्त कोई विकल्प भी नहीं था मजबूरन हुए गंदे पानी के बीच से होकर गुजर रहे थे.
सड़क पर हुए जल जमाव के बीच जाते श्रद्धालु




















x

No comments