Header Ads

Buxar Top News: सावन में बक्सर को सांसद अश्विनी चौबे ने दिया विकास का तोहफा, केंद्रीय विद्यालय को मिलेगी जमीन ..



बक्सर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का एक हब बन जाएगा और यहां के स्थानीय नौजवानों को पढ़ाई और रोजगार के बड़े अवसर प्राप्त होंगे.

- 3.84 एकड़ जमीन को चिन्हित कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित करने के लिए अधिकारियों को किया निर्देशित.

- बक्सर को एजुकेशन हब बनाने की हो रही तैयारी, NIELIT का खोला जाएगा सेंटर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री सब बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने सावन के शुरुआत में ही अपने क्षेत्र को विकास गया सौगात देने का प्रयास किया है जिसके अंतर्गत बहुत जल्द बक्सर में स्थित केंद्रीय विद्यालय की अपनी जमीन पर अपना भवन होगा. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान NIELIT का केंद्र खोलने के लिए जल्दी ही जमीन का अधिग्रहण होगा. श्री चौबे के प्रयास से शिवरात्रि के दौरान ब्रहमपुर में स्थित प्रसिद्ध ब्रह्मेश्वर महादेव के मंदिर में यात्री सुविधाओं की बहाली त्वरित स्तर पर हो रही है जिससे शिव भक्त कांवरिया यात्रियों को कोई तकलीफ नहीं होगी.


इस बाबत जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री  के  मीडिया प्रभारी नितिन मुकेश ने बताया कि बक्सर में  वर्ष 2002 से चल रही केंद्रीय विद्यालय का अपना भवन नही है जिसके इंतजाम  के लिए श्री चौबे लगातार प्रयासरत रहे हैं. इस क्रम में विद्यालय के लिए आवश्यक 3.84 एकड़ जमीन को चिन्हित कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरित करने के लिए मंत्री महोदय ने संगठन की कमिश्नर और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जिसके अनुसार यह काम अति शीघ्र संपन्न हो जाएगा. NIELIT का सेंटर वह बक्सर में खोलने के लिए मंत्री श्री चौबे अनवरत प्रयासरत रहे हैं. आज उन्होंने इस क्रम में संबंधित पदाधिकारियों से बातचीत की जिसके अनुसार भूमि अधिग्रहण के लिए संबंधित विभाग युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है.

ज्ञात हो कि कि पटना और मुजफ्फरपुर के बाद बिहार का तीसरा NIELIT सेंटर बक्सर में खुलने को है जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुमति मिल चुकी है. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया होते ही भवन निर्माण के साथ यह केंद्र खुल जाएगा जिससे बक्सर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का एक हब बन जाएगा और यहां के स्थानीय नौजवानों को पढ़ाई और रोजगार के बड़े अवसर प्राप्त होंगे.


















x

No comments