Header Ads

Buxar Top News:साथी पत्रकारो ने की कलमबंद हड़ताल, संजीत की मौत का मांग रहे है इंसाफ ..



इंसाफ की इस लड़ाई में प्रभात खबर के पत्रकारों ने अन्य अखबारों के तथा स्वतंत्र पत्रकारों का भी समर्थन मांगा है ताकि पत्रकार साथी की मौत के कारणों की असलियत पर से पर्दा उठ सके तथा उनके परिवार को उचित मुआवजे के साथ न्याय मिल सके. 

- प्रबंधन द्वारा संजीत को अपना पत्रकार ना मानने हो रहा विरोध.

- आगे की लड़ाई के लिए सभी पत्रकारों से मांगा सहयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, आरा: दिवंगत पत्रकार संजीत उपाध्याय की मौत के बाद प्रभात खबर प्रबंधन द्वारा उनको अपना रिपोर्टर नही मानने पर आरा प्रभात खबर के पत्रकारों ने सोमवार को प्रबंधन के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है.  जिले के प्रभात खबर से जुड़े पत्रकारों  ने एक दिन के लिए कलमबंद कर दिया है.  इस दौरान प्रभात खबर के पत्रकारों ने कहा कि अखबार प्रबन्धन भले ही हमें निकाल दे लेकिन अपने साथी के हक के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे.

उन्होंने बताया कि सभी पत्रकार आज जेपी स्मारक के पास एक बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा भी करेंगे. इंसाफ की इस लड़ाई में प्रभात खबर के पत्रकारों ने अन्य अखबारों के तथा स्वतंत्र पत्रकारों का भी समर्थन मांगा है ताकि पत्रकार साथी की मौत के कारणों की असलियत पर से पर्दा उठ सके तथा उनके परिवार को उचित मुआवजे के साथ न्याय मिल सके. 

ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर रात आरा प्रभात खबर के पत्रकार संजीत उपाध्याय आरा स्थित कार्यालय से काम कर देर शाम रेलवे स्टेशन से अपने घर बक्सर जिले के चंदा गांव के लिए निकले थे. जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचे तथा शनिवार की सुबह मृत पत्रकार संजीत का शव पुलिस ने बिहिया स्थित रामानंद तिवारी हाल्ट के समीप संदेहास्पद स्थिति में डाउन रेलवे ट्रैक पर बरामद किया था. इस घटना के बाद रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने एसआईटी जांच टीम गठित कर मामले की छानबीन सुरू कर दी है. इधर संजीत की मौत से उनके परिजन  तथा संपूर्ण पत्रकारिता जगत शोक में डूबा हुआ है.


















x

No comments