Header Ads

Buxar Top News: गंगा में अस्थि कलश विसर्जन के साथ ही बक्सर से जुड़ गया राजनीति के शिखर पुरूष का अटल नाता ..



इसके पूर्व केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में अस्थि कलश यात्रा रामपुर के रास्ते जिले में पहुंची. इस दौरान जगह-जगह इसका फूलों से स्वागत हुआ तो लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि भी दी.
गंगा में अस्थि कलश विसर्जन के दौरान केंद्रीय मंत्री व अन्य

- गंगा में प्रवाहित किया गया पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का अस्थि कलश.
- भाजपा के नेताओं समेत आम जनों ने भी दी श्रद्धांजलि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजनीति के शिखर पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा जब बक्सर पहुंची तो उसको देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने अस्थि कलश यात्रा पर पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की अस्थि कलश यात्रा तरह बाईपास रोड होते सिंडिकेट, यमुना चौक, पीपी रोड होते हुए रामरेखा घाट पहुंची. इसके पूर्व केन्द्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के नेतृत्व में अस्थि कलश यात्रा रामपुर के रास्ते जिले में पहुंची. इस दौरान जगह-जगह इसका फूलों से स्वागत हुआ तो लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि भी दी. जिले में प्रवेश के बाद जिस-जिस रास्ते से कलश यात्रा गुजरी उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ी रही.अस्थि कलश यात्रा के आगे-आगे पुलिस की स्कॉट करती सायरन बजाती गाड़ी पहले ही सबको अलर्ट कर दे रही थी कि अस्थि कलश यात्रा का कारवां आ रहा है.

रामरेखा घाट पर उमड़ी लोगों की भीड़

अस्थि कलश यात्रा रथ पर केन्द्रीय मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री प्रो.डॉ.सुखदा पांडेय, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष निवेदिता सिंह, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य परशुराम चतुर्वेदी, ओमप्रकाश भुवन, सदर एवं राजपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी क्रमश: प्रदीप दूबे एवं विश्वनाथ राम, राजेन्द्र गुप्ता, संजय टाइगर, कौशल विद्यार्थी आदि मौजूद थे. गंगा घाट पर भाजपा नेता अविरल शाश्वत, बंटी शाही, निक्कू तिवारी, सुशील राय, अजय राय, पूनम कुमारी, भरत प्रधान, मनोज श्रीवास्तव, नितिन मुकेश, माधव श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. 


शाम तकरीबन 6:00 बजे भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि कलश रामरेखा घाट के समीप गंगा में विसर्जित कर दिया गया. इसके पूर्व घाट पर एक शोक सभा आयोजित की गई इस दौरान सभी ने अपने प्रिय नेता को अंतिम श्रद्धांजलि दी. श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाले लोगों में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं समेत नगर के कई बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अस्थि कलश विसर्जन के पश्चात केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे घाट पर हो रही गंगा आरती में शामिल हुए. गंगा आरती के दौरान चंद्रभूषण ओझा, छात्र नेता सौरभ तिवारी गंगा आरती सेवा समिति के कपींद्र किशोर भारद्वाज, पुजारी अमरनाथ पांडेय, डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी,  राहुल दुबे, प्रकाश पांडेय, शुभम जायसवाल, ओमजी, शेखर सुमन समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे.


कलश यात्रा को लेकर व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए थे रामरेखा घाट पर विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार तथा नगर थाने की पुलिस मौजूद थी.



















No comments