Header Ads

डॉक्टर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर युवाओं ने किया नमन ..

कहा कि आज अगर देश में बाबा साहब का संविधान नहीं होता तो इस देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन नारकीय होता

- युवा राजद ने आयोजित की  श्रद्धांजलि सभा
- वक्ताओं ने कहा, आज के परिवेश में संविधान को बचाना जरूरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस को युवा राष्ट्रीय जनता दल बक्सर के द्वारा जन जागृति दिवस के रूप में मानाया गया. युवा राजद के जिलाध्यक्ष बबलू यादव तथा राकेश मंडल ने कहा कि आज अगर देश में बाबा साहब का संविधान नहीं होता तो इस देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों का जीवन नारकीय होता जो अधिकार सबको प्राप्त हुआ है वह केवल और केवल संविधान की वजह से प्राप्त हुआ है और इसीलिए सारी संविधान को बचाना आवश्यक है.

नगर के मठिया मुहल्ला में आज गुरुवार को बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अजीत राम, सुधीर गुप्ता, हरीशचन्द्र राम, बांगा याद, अरविंद आजाद, सुमित राम, सोनू यादव, विवेक, ओमप्रकाश माली, अशोक शर्मा, सत्येन्द्र पाल, रौशन श्रीवास्तव आदि लोग शामिल हुए.
























No comments