Header Ads

पुलिसकर्मियों को देख शराब भरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से कूदे तस्कर, फिर ..

नतीजा यह हुआ कि चलती हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ चली. हालांकि, गनीमत यह रही की वाहन ने पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि एक पेड़ से जाकर टकरा गई और रुक गई. 

- नगर थाना क्षेत्र के गंगा पुल के समीप हुई घटना.
- शराब लादकर उत्तर प्रदेश से आ रहे थे तस्कर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में शराबबंदी करने का उद्देश्य लोगों को नशे की बुरी लत से निजात दिलाना था लेकिन शराब बंदी के पश्चात कुछ लोगों ने इसे रोजगार का एक नया धंधा बना लिया है, जिसके बाद तस्करी जोरो शोरों से की जा रही है. इसी का एक नमूना बुधवार की रात्रि में उस वक्त देखने को मिला जब नगर थाना क्षेत्र के गंगा पुल पर बने उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट पर जवानों द्वारा वाहन जांच की जा रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो पर भारी मात्रा में शराब लाद तस्कर बिहार की सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इसी बीच अचानक जब तस्करों ने पुलिस को देखा तो उन्हें कुछ नहीं सूझा. वह तत्काल चलती गाड़ी से कूद गए. नतीजा यह हुआ कि चलती हुई गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ चली. हालांकि, गनीमत यह रही की वाहन ने पुलिसकर्मियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि एक पेड़ से जाकर टकरा गई और रुक गई.

इस बाबत उत्पाद अधीक्षक नीरज रंजन ने बताया कि जप्त स्कॉर्पियो के नंबर के आधार पर पता लगाया गया है कि  वाहन  कैमूर  जिले की है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. उन्होंने कहा कि गाड़ी में 51 पेटियों में भरी विदेशी शराब की भारी मात्रा मौजूद है.
























No comments