Header Ads

नमामि गंगे का नारा देते हुए निकाली गई जागरूकता रैली ..

कार्यक्रम सफल समापन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया

- स्कूली छात्रों, नगर परिषद के पार्षद, तथा सामाजिक लोग रहे शामिल. 

- गंगा की स्वच्छता बरकरार रखने की हर अपील.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर नगर परिषद द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान किला मैदान से प्रारंभ किया गया. जिसमें एनसीसी स्काउट एंड गाइड नेहरू युवा केंद्र माध्यमिक स्कूल एवं निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी सहित उपस्थित जनसमूह गंगा स्वच्छता का आह्वान करते हुए रामरेखा घाट तक स्वच्छता रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों से गंगा की स्वच्छता को बनाए रखने की अपील की गई.


मौके पर मुख्य पार्षद माया देवी, उप मुख्य पार्षद इंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह, वार्ड पार्षद, नगमा परवीन, निर्मला देवी, रमेश कुमार, रंजीत कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र राम, आशुतोष कुमार, समाजसेवी श्याम प्रकाश सिंह, अजय श्रीवास्तव एवं नगर परिषद कर्मी, रामरेखा गंगा घाट की सफाई कार्य कर रहे कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ.

इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नमामि गंगे के जिला नोडल पदाधिकारी आशुतोष राय नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत एसपीजी के अधिकारी कौशिक कुमार नंदी,  गुड्डू कुमार सिंह, रणविजय सिंह, काशी नाथ पांडे, अजीम खान एवं एसएचजी की महिला सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी.

कार्यक्रम सफल समापन प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए किया गया.










No comments