Header Ads

आज से घर बैठे जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम ..


- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल पर बेहद आसान है प्रक्रिया.
- जारी किया गया है 1950 हेल्पलाइन नम्बर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष पुनरीक्षण के बाद 31 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद 1 फरवरी से पुनः मतदाता सूची में नाम दर्ज होने लगेंगे जो कि नामांकन पत्र की अंतिम तिथि तक दर्ज किए जाते रहेंगे.

घर बैठे करा सकते हैं सभी कार्य:

इस दौरान मतदाता सूची में सुधार, नाम हटवाने, जुड़वाने, मतदान केंद्र स्थानांतरण कराने सहित सभी प्रकार के कार्य किए जाएंगे. खास बात यह है कि यह सभी कार्य मतदाता सेवा पोर्टल पर www.nvsp.in पर जाकर निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरकर कर सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज के रूप में आवास, आयु प्रमाण पत्र तथा रंगीन फोटोग्राफ्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे. सूची में नाम प्रविष्ट वाले नए मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी 2019 तक 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

घर पर पहुंचेंगे बीएलओ :

ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात दस्तावेजों की पुष्टि करने के लिए बीएलओ आवेदक के पते पर पहुंचेंगे. दस्तावेजों की पुष्टि के  उपरांत मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम प्रविष्ट हो जाएगा. साथ ही साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपिक) भी जारी कर दिया जाएगा.

1950 डायल कर ले सकते हैं सभी प्रकार की जानकारी:  

मतदाता सूची में नया नाम जुड़वाने के लिए लिए फॉर्म 6 तथा निर्वाचन क्षेत्र बदलवाने के लिए फॉर्म 8 ए भरना होगा। वहीं किसी भी विवरण में संशोधन अथवा सुधार कराने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 8 भरना होगा। फॉर्म 7 भरकर किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी जिले के हेल्पलाइन नंबर 1950 को डायल कर ली जा सकती है.


मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की नयी तिथि जारी होने का मकसद यही है कि कोई भी मतदाता मतदान से नहीं छूटे. किसी प्रकार की गड़बड़ी में सुधार को इच्छित व्यक्तियों के साथ ही नवीन मतदाताओं को इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए.

आशुतोष राय
उप निर्वाचन पदाधिकारी










No comments