Header Ads

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर संयुक्त आदेश जारी, डीएम-एसपी ने की बैठक ..

आदेश में बताया गया है कि बक्सर के 18 तथा डुमराँव के 16 केंद्रों को मिलाकर कुल 34 केंद्रों पर 17471 छात्र तथा 17955 छात्राओं समेत कुल 35426 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल होंग.

- 21 फरवरी से शुरू हो रही है परीक्षा.
- 34 केंद्रों पर 35426 परीक्षार्थी होंगे शामिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मैट्रिक परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संचालित करने हेतु विधि व्यवस्था तथा बनाए रखने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से परीक्षा ड्यूटी में लगाए जा रहे  दंडाधिकारियों तथा केन्द्राधीक्षकों से वार्ता करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर जिला बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक और दंडाधिकारी मौजूद रहे. सभी थानों के थानाध्यक्ष तथा अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

इस बाबत जारी संयुक्त आदेश में बताया गया है कि बक्सर के 18 तथा डुमराँव के 16 केंद्रों को मिलाकर कुल 34 केंद्रों पर 17471 छात्र तथा 17955 छात्राओं समेत कुल 35426 परीक्षार्थी इस बार की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा दो पारियों में संचालित होगी. परीक्षा को लेकर कुल 4 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं जिसमें बक्सर हाई स्कूल, राजकीय बुनियादी स्कूल, प्लस टू महारानी उषा रानी गर्ल्स हाई स्कूल तथा संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल, पुराना भोजपुर शामिल हैं.

मौके पर अधिकारियों ने केन्द्राधीक्षकों तथा डंडाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार पर नियंत्रण पाने तथा पेपर वायरल होने से रोकने के लिए केंद्र में पहुंचने वाले कैमरामैन, केन्द्राधीक्षक तथा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल ले जाना पूर्णत: वर्जित रहेगा. यही नहीं परीक्षा कक्षों के बाहर किसी भी परीक्षार्थी का बैग वगैरह किसी भी सूरत में नहीं रहने दिया जाएगा संभव है कि पानी पीने के बहाने वे कदाचार की कोशिश करें. परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी. दोनों अधिकारियों ने कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के साथ कैमरामैन परीक्षा के निगरानी करते रहेंगे. परीक्षार्थी 9:20 तक निश्चित रूप से अपने अपने परीक्षा केंद्रों के अंदर प्रवेश कर पाएंगे. परीक्षार्थियों को सिर्फ कलम एवं एडमिट कार्ड लेकर जाने की अनुमति दी जाएगी. जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश निषेध रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षार्थियों की कड़ाई से चेकिंग करेंगे. महिला परीक्षार्थियों के लिए महिला पुलिस पदाधिकारियों की व्यवस्था की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा मोबाइल जैमर एवं वीडियोग्राफी की सुविधा रहेगी.












No comments