Header Ads

प्रखंड आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की कमी को एसडीएम ने दिया तुरंत दूर करने का निर्देश ..

उन्होंने बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना के नए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए लाभुकों को भुगतान दिलाने की बात कही, साथ ही साथ शौचालय के भुगतान में भी तेजी लाने की बात कही गई. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव के ऊपर मिट्टी डालकर उसे भरने तथा आपदा भवन की मरम्मति की बात भी कही.

- प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे एसडीएम.

- दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की भी नियमित हाज़री लेने का दिया निर्देश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने प्रखंड तथा अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउंटर पर कर्मियों की कमी के मद्देनजर तीन कर्मियों की नियुक्ति की बात कही. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन के कार्यों में तेजी लाई जाए साथ ही उन्होंने बीडीओ से प्रधानमंत्री आवास योजना के नए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए लाभुकों को भुगतान दिलाने की बात कही साथ ही साथ शौचालय के भुगतान में भी तेजी लाने की बात कही गई. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में जलजमाव के ऊपर मिट्टी डालकर उसे भरने तथा आपदा भवन की मरम्मति की बात भी कही. उन्होंने यह भी कहा कि अंचल तथा प्रखंड के नियमित के साथ ही दैनिक कर्मियों की हाजिरी भी बनाई जाए.









No comments