Header Ads

सीताराम विवाह महोत्सव के स्वर्ण जयंती वर्ष में कल से शुरु होगा महाआयोजन ..

आश्रम के पीछे साधु-संतों के लिए रेवटियाँ भी बनाई गई हैं. जहां उनके भोजन से लेकर चिकित्सा तक की बेहतरीन सुविधाएं है इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है 
प्रेस वार्ता के दौरान आश्रम के महंत राजा राम शरण दास जी महाराज

- संत मोरारी बापू समेत पधार रहे हैं विश्व विख्यात महात्मा एवं साधु संत.
- आयोजन समिति द्वारा पूरी की गई तैयारियां, जुटने लगी श्रद्धालुओं की भीड़.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीताराम विवाह महोत्सव सह महर्षि खाकी बाबा सरकार का स्वर्ण जयंती निर्वाण दिवस 23 नवंबर से नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में प्रारंभ होगा. आयोजन को लेकर आश्रम के पीछे रामलीला एवं रासलीला के लिए विशाल मंच का निर्माण किया गया है साथ ही साथ दर्शकों के लिए 1 लाख व्यक्तियों के एक साथ बैठने की क्षमता वाला विशाल पंडाल बनाया गया है. वही इसी तरह का भव्य पंडाल बाजार समिति के प्रांगण में भी बनाया गया है जहां प्रसिद्ध राम कथा वाचक राष्ट्रीय संत के नाम से ख्यात मुरारी बापू राम कथा की रस धारा धारा बहाएंगे. 


महोत्सव को लेकर जुटने लगे लोग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम;एसपी ने किया निरीक्षण:

उधर महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है उनके रहने के लिए जहां सीताराम महोत्सव आश्रम में व्यवस्था की गई है वहीं, आश्रम के पीछे साधु-संतों के लिए रेवटियाँ भी बनाई गई हैं. जहां उनके भोजन से लेकर चिकित्सा तक की बेहतरीन सुविधाएं है इसके अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया है तथा मातहतों से विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर छोटी बड़ी बातों पर ध्यान रखने की बात कही गई है.

इस बाबत जानकारी देते हुए आश्रम के महंत राजा राम शरण दास जी महाराज ने बताया कि, स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित हो रहे महा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दिनांक 23 नवंबर से पूज्य संत मोरारी बापू के मुख से राम कथा के लिए बाजार समिति के प्रांगण में भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. 

23 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होगी रामकथा, प्रतिदिन होगी भगवत लीला व प्रवचन:

23 नवंबर से 1 दिसंबर तक रामकथा का आयोजन बाजार समिति के प्रांगण में होगा. जबकि, कृष्ण लीला रामलीला एवं अन्य आयोजन पूर्व की भांति नया बाजार स्थित आश्रम से ही संपन्न होंगे. 9 दिवसीय महोत्सव में दामोह की संकीर्तन मंडली द्वारा नौ दिवसीय अष्टयाम श्री हरि नाम संकीर्तन के साथ ही प्रतिदिन प्रातः 6:00 से 9:00 बजे तक रामचरित मानस का नवाह परायण पाठ वृंदावन के फतेह कृष्ण शर्मा के निर्देशन में कृष्ण लीला एवं रामलीला मिथिला के विश्वनाथ शुक्ला श्रृंगारी के द्वारा झांकी और पद गायन तथा संध्या 7:00 से 9:00 बजे समागत आचार्य विद्वतजन एवं सज्जनों द्वारा प्रवचन एवं कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. 

पधार रहे हैं ख्याति प्राप्त संत-महात्मा:

महा महोत्सव में देश भर से संत एवं भक्तों गणों का आगमन होना है. महंत ने बताया कि, प्रमुख रूप से मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास, पंचगंगा घाट काशी के रामनरेशाचार्य, ज्योतिष पीठाधीश्वर के शंकराचार्य  स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज, लक्ष्मण किला अयोध्या के मैथिली रमण जी महाराज, श्री गौरी लाल कुंज वृंदावन के किशोर दास जी महाराज तथा रामायण व्यास रमेश भाई ओझा के महोत्सव में भाग लेने की संभावना है.



















No comments