बेटी की शादी के लिए वृद्ध ने निकाले थे बैंक से रुपये, उच्चकों ने किया हाथ साफ़ ..
जैसे ही उसने फलों की दुकान पर भुगतान करने के लिए अपने बैग से पैसे निकालने चाहे उसने देखा कि उसका बैग एक जगह से फटा हुआ है तथा सभी रुपये गायब हैं.
- नगर थाना क्षेत्र के मुनीब चौक पर हुई घटना
- स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर लौट रहा था वृद्ध
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुनीम चौक के समीप एक वृद्ध के थैले से उच्चकों ने 40 हज़ार रुपयों की राशि निकाल ली और आराम से भाग निकले. बताया जा रहा है कि, वृद्ध ने स्टेट बैंक की मुनीब चौक शाखा से 40 हज़ार रुपयों की निकासी की थी. इन रुपयों को लेकर वह फलों की खरीदारी करने के लिए दुकान पर गया. जैसे ही उसने फलों की दुकान पर भुगतान करने के लिए अपने बैग से पैसे निकालने चाहे उसने देखा कि उसका बैग एक जगह से फटा हुआ है तथा सभी रुपये गायब हैं.
घटना के संदर्भ में पीड़ित संदर्भ चंद्रमा सिंह ने बताया कि, वह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के भीतिहरा गाँव के रहने वाले हैं. उसकी बेटी की शादी है और उसी की खरीदारी के लिए यह यह पैसे उसने मुनीब चौक पर अवस्थित स्टेट बैंक की मुख्य की शाखा से निकाले थे. संभवत: किसी उचक्के ने ब्लेड मारकर यह पैसा निकाल लिया है. उन्होंने बताया कि यह रकम उनके लिए बहुत बड़ी रकम थी और उसके इस तरह से चोरी हो जाने से उन्हें काफी आघात पहुंचा है.
Post a Comment