पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप, तीन गिरफ़्तार, वाहन भी जब्त ..
शराब के साथ पिकअप को जब्त कर लिया गया वहीं दूसरी तरफ गाड़ी के चालक के रूप में मौजूद औद्योगिक थाना क्षेत्र के के शेरपुर निवासी उमेश यादव उर्फ़ अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
- पकड़ी शराब की कीमत साढ़े पांच लाख.
- अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफस्सिल पुलिस को गुरुवार की शाम शराब की खेप पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने जहाँ क्षेत्र के दो जगहों से तीन लोगो समेत कुल 5209 शीशी अंग्रेजी शराब व एक पिकअप वाहन पकड़ी गई.
प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि चौसा- कोचस मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के यादव मोड़ स्थित पशु मेले के समीप मढ़ौरा बाबा के पास पिकअप वाहन पर बड़े बक्से में रखकर तस्करी कर अंग्रेजी शराब की खेप ले जाई जा रही थी. यादव मोड़ से पुलिस वाहन को आते देख पिकअप सड़क किनारे खड़ी कर दी गई. लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना थी, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा खड़ी पिकअप की जांच की गई. हालांकि, खड़ी पिकअप से पहले ही शराब की गंध आ रही थी. जांच में पिकअप में बने गुप्त बक्से को खोलने पर 180 एम एल की हीट प्रीमियम शराब पायी गई. चालक समेत पिकअप को थाने लाया गया. जहाँ गिनती की गई तो कुल 5109 शीशी शराब लगभग 919 लीटर शराब की बरामदगी की गई. शराब के साथ पिकअप को जब्त कर लिया गया वहीं दूसरी तरफ गाड़ी के चालक के रूप में मौजूद औद्योगिक थाना क्षेत्र के के शेरपुर निवासी उमेश यादव उर्फ़ अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
एक अन्य मामले में गुप्त सुचना के आधार पर थाना क्षेत्र के जरीगांवा के पास गश्ती करने गई पुलिस ने तस्करी कर ले जाई जा रही शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया. इनके पास से 180 एमएल के क्रेजी रोमियो नाम से कुल 101 शीशी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. वही तस्कर मठिया मोड़ निवासी रविन्द्र कुमार व करहंसी निवासी उदय कुमार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया की पकडे गए शराब की कीमत बाजार में साढ़े पांच लाख होगी.
Post a Comment