Header Ads

Buxar Top News: पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर लिया बेहतरीन संकल्प, शुरू की पुत्र के जन्मदिन पर वृक्ष लगाए जाने की परंपरा ..



उन्होंने कहा कि उनके पुत्र के जन्म के साथ ही उन्होंने संकल्प लिया था कि वे अपने पुत्र  के प्रत्येक जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाकर धरती के कर्ज को चुकाने के साथ ही साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेंगे. 

- बेटे को देते हैं शुद्ध पर्यावरण  का उपहार हर वर्ष करते हैं वृक्षारोपण.
- चहुँओर हो रही पहल की संभावना.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पर्यावरण की सुरक्षा आज के समय में हर किसी का दायित्व होना चाहिए. आज के परिवेश में जहां प्रदूषण का स्तर  कई गुना बढ़ गया है ऐसी परिस्थिति में वृक्षारोपण कितना महत्वपूर्ण है  कहने की नहीं बल्कि समझने की भी बात है. 

बच्चे के जन्म दिवस पर लिया अनोखा संकल्प हर वर्ष लगाते हैं वृक्ष: 
वृक्षारोपण को लेकर सरकारी स्तर पर तो विभिन्न प्रकार  की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. मनरेगा के माध्यम से भी वृक्षारोपण के दावे भी किए जाते हैं लेकिन यह दावे धरातल पर कितने सही होते हैं.  यह बात भी किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में जरूरत है कि समाज के लोग स्वयं आगे आकर पर्यावरण को  बेहतर बनाने में पहल करें. इसी क्रम में बक्सर के रहने वाले तथा समाजसेवी एवं बेहतर कलमकार के रूप में अपनी बेहतर पहचान बना रहे राघव पांडेय ने अपने पुत्र के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर समाज को एक सार्थक संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र के जन्म के साथ ही उन्होंने संकल्प लिया था कि वे अपने पुत्र  के प्रत्येक जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाकर धरती के कर्ज को चुकाने के साथ ही साथ आने वाली पीढ़ी के लिए भी शुद्ध एवं स्वच्छ वातावरण का निर्माण करेंगे. इसी क्रम में पुत्र के चौथे जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने अपने इस संकल्प को दोहराते हुए वृक्षारोपण कर प्रकृति की रक्षा का एक छोटा लेकिन बेहतरीन प्रयास किया. 

समाज में हो रही सराहना: 

समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा राघव पाण्डेय के इस प्रयास की सराहना की जा रही है. इस अवसर पर बच्चे को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए गंगा समग्र के जिला संयोजक चंद्रभूषण ओझा, चन्द्रकान्त निराला, योगेंद्र नाथ इंडियन गैस एजेंसी के प्रोप्राइटर मृत्युंजय तिवारी, समाजसेवी कमलेश पाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संजय ओझा, वरीय अधिवक्ता विनोद मिश्रा, पत्रकार मनीष मिश्रा, समाज सेवी विकास उर्फ़ विक्की पाण्डेय, मनोज पाण्डेय, मुनमुन पाठक, आशुतोष पाण्डेय समेत सभी परिजन मौजूद रहे.

















No comments