Header Ads

Buxar Top News: नाम है आदर्श नगर, गंदगी और समस्याएं सबसे ज्यादा ..



असामाजिक तत्व एवं नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक जमा होने लगते हैं. वही राह से आमजन गुजरते रहते हैं यदि कोई व्यक्ति उन्हें मना करता है तो वे लड़ाई झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं. 

- गंदगी तथा अन्य समस्याओं का घर बना हुआ है मुहल्ला.
- त्रस्त मुहल्लेवासियों ने दी आंदोलन की चेतावनी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद जहां साफ-सफाई के तमाम दावे कर रहा है वहीं वार्ड नंबर 11 आदर्श नगर मोहल्ला बीमारियों का घर बना हुआ है. गंदगी और अन्य समस्याओं से त्रस्त मोहल्लेवासियों ने कहा कि बरसात का मौसम आ गया मगर ना ही सही ढंग से नाली की सफाई हुई है और ना पूरे मोहल्ले में कहीं से भी कचरे का उठाव हुआ है. 

कई जगह से टूटी हुई है नाली, कहीं नहीं है कूड़ेदान:

वार्ड में कई जगह नाली टूट गया है जिससे नाली का पानी आस-पास के परती जमीन में ही जमा होता है. वार्ड में कहीं भी कचरा पेटी ना होने की वजह से परती जमीन में फेंके गए कचड़े बारिश की वजह से भीग कर बुरी तरह से बदबू दे रहे हैं. जिससे मोहल्लेवासियों का आना जाना भी दुर्लभ है एवं जीना मुहाल है.

स्ट्रीट लाइट नहीं होने से असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा, चोरी, छिनैती, छेड़खानी का बना रहता है भय: 

अम्बेडकर चौक से उत्तर दिशा की तरफ जा रही गली के अंतिम छोर तक कहीं भी लाइट की व्यवस्था नहीं है. जिससे शाम ढलते ही पूरे वार्ड में अंधेरा पसर जाता है. शाम छह बजे के बाद आने जाने वाले लोगों को एवं आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को जहरीले जीव जंतु के काटने से मृत्यु का डर भी सताता रहता है.वहीं वार्ड में असामाजिक तत्व एवं नशेड़ी प्रवृत्ति के युवक जमा होने लगते हैं. वही राह से आमजन गुजरते रहते हैं यदि कोई व्यक्ति उन्हें मना करता है तो वे लड़ाई झगड़े पर भी उतारू हो जाते हैं. शाम के वक्त आने जाने वाले लोगों को चोरी छिनैती एवं महिलाओं से छेड़खानी का भी भय सताता है. 

समस्याओं में नहीं होगा सुधार तो धरने पर बैठेंगे लोग: 

सभी समस्याओं को लेकर शिवसेना के युवासेना प्रमुख बंटी तिवारी ने वार्ड नंबर 11 के वार्ड पार्षद से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया तो महज एक खानापूर्ति के तौर पर नाली की आधी अधूरी सफाई कराई गई. मगर बाकी के समस्याओं का कोई भी निदान नहीं हुआ. जिसको लेकर पूरे मोहल्लेवासियों में आक्रोश व्याप्त है. स्थानीय निवासी तथा भाजपा नेता भरत प्रधान ने कहा कि नगर परिषद अगर जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का निदान नहीं निकालता है  तो मोहल्लेवासी इकट्ठा होकर अंबेडकर चौक पर ही धरना पर बैठेगा. मौके पर गौतम सिंह, सुजीत यादव, नागेश्वर यादव, ईश्वर दयाल सिंह, के के तिवारी, पप्पू चौरसिया, रमेश चौरसिया एवं अन्य लोग शामिल रहे.

















No comments