Header Ads

मार्च निकालकर सरकार की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस ने किया विरोध ..

आज पुनः कांग्रेसियों को देश में विघटन वादी शक्ति के नफरत, द्वेष, धार्मिक उन्माद, आर्थिक तंगी से देश को बचाने की जवाबदेही लेनी होगी. उन्होंने कहा कि, हम संकल्प लें कि, महात्मा गांधी के देश में प्रेम, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता हेतु जब तक कांग्रेस का एक भी सिपाही रहेगा उसकी रक्षा करता रहेगा.

- 135 स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित था कार्यक्रम.
- विघटन वादी शक्तियों के विरुद्ध जवाबदेही लेने की कही बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कांग्रेस पार्टी के 135 वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत पार्टी का ध्वज फहरा कर हुई. ध्वजारोहण के बाद उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सन 1985 में कांग्रेस के नेताओं ने अंग्रेजी ब्रिटिश साम्राज्य से देश को आजादी दिलाने के लिए कांग्रेस की स्थापना की थी. आज पुनः कांग्रेसियों को देश में विघटन वादी शक्ति के नफरत, द्वेष, धार्मिक उन्माद, आर्थिक तंगी से देश को बचाने की जवाबदेही लेनी होगी. उन्होंने कहा कि, हम संकल्प लें कि, महात्मा गांधी के देश में प्रेम, भाईचारा, धर्मनिरपेक्षता हेतु जब तक कांग्रेस का एक भी सिपाही रहेगा उसकी रक्षा करता रहेगा.

इसके बाद संविधान बचाओ मार्च निकालकर केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया. विरोध मार्च कार्यालय से पीपरपांती रोड होते हुए मेन रोड होकर पुनः कार्यालय पर खत्म हुआ. कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, अनिरुद्ध पांडेय, रामप्रवेश तिवारी, कामेश्वर पांडेय, राहुल आनंद, बजरंगी मिश्रा, राजर्षि राय, विनय सिंह, वीरेंद्र राम, करुणानिधि दुबे, मीणा साह, भरत यादव, सुरेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर पाठक, भोला ओझा, प्रभुदत्त ओझा, जिंदा जवाहरलाल, संजय पांडेय, श्रीमन राय, अनुराग राज त्रिवेदी, मनु ओझा, जमाल अली, बृजेश पाठक, ललन दूबे, पप्पू दूबे, राजा मिश्रा, धाकड़ पांडेय, धनजी पांडेय, अमरनाथ ओझा, राम प्रतीक चौबे, अभिषेक जायसवाल, कैलाश चौधरी, प्रोफेसर पी.के. मिश्रा, रामस्वरूप अग्रवाल, पिंटू राय, विकास कुमार, अंजनी मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे.

















No comments